SIDHI CRIME: फिरौती मांगने वाले आरोपित को अमिलिया पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Sidhi Crime: नईदुनिया प्रतिनिधि सीधी। लूटकर फिरौती मांगने वाले आरोपितों को अमिलिया पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास लूट के 1.73 लाख रुपये घटना में उपयोग की गई मोटर साइकल बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ रवींद्र वर्मा ने अज्ञात आरोपितों पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ रवींद्र वर्मा के निर्देशन में उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा टीम ने किया गया। कार्रवाई की मानिटरिंग अरविंद श्रीवास्तव और आशुतोष द्विवेदी एसडीओपी ने की।

नाना के गांव अमरा जा रहे थे, तभी दिया था अंजाम

दिनेश कुमार सोंधिया 22 वर्ष निवासी चौराही थाना बहरी में अपने चचेरा भाई वीरेन्द्र सोधिया के साथ थाना अमिलिया आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि अपने नाना के गांव अमरा जा रहे थे। तालाब के पास शौच के लिए रुक गए थे। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए दो अलग-अलग टीमों का गठन कर जिले की साइबर टीम को भी कार्य में लगाया गया।

एप्पल कंपनी का ब्लू टूथ पुलिस ने कब्‍जे में लिया

थाना प्रभारी अमिलिया उनि शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व मे एवं दूसरी टीम उप निरीक्षक इन्द्राज सिंह के नेतृत्व में गठित की गई। टीम द्वारा तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर संदेही विकास कुमार गुप्ता 28 वर्ष निवासी राजगढ को पुलिस अभिरक्षा में लिया। इनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल विवो कंपनी का कीमती 30 हजार, आपाची मोटर साइकल एमपी 53 जेड बी 9597 कीमती 1,40,000 एवं लूटा हुआ एक हजार नकदी आरोपित दीपक सोनी 22 वर्ष निवासी राजगढ़ हिनौती के कब्जे से लूटा हुआ एप्पल कंपनी का ब्लू टूथ कीमती 2 हजार कुल कीमती 1,73,000 काे पुलिस ने कब्‍जे में लिया।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपित विकास 28 वर्ष निवासी राजगढ थाना अमिलिया, गुलझारीलाल गुप्ता 24 वर्ष निवासी राजगढ़, एक विधि विरुद्ध बालक, दीपक सोनी 22 वर्ष निवासी राजगढ़ हिनौती को गिरफ्तार किया गया है।

यह किया गया बरामद

आरोपितों ने फरियादी के साथ मारपीट कर अपाचे मोटर साइकल, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ नकदी लिए थे। लूट आरोपितों से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल व लूटा गया शत प्रतिशत कीमत की सामग्री बरामद की गई है।

इनका कहना रहा सराहनीय योगदान

उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा थाना प्रभारी के नेतृत्व मे उप निरीक्षक इन्द्राज सिंह व प्रआर रावेन्द्र परस्ते, विक्रम सिंह, राजेन्द्र सिंह, आर 325 प्रकाश सिंह, चेतन्य मिश्रा, शिवम पाण्डेय, राहुल सिंह , बृजेश बैस, दीपेन्द्र कुमार, अभिषेक चौधरी, आलोक त्रिपाठी, दिनेश कोल एवं सायबर सेल सीधी से प्रदीप मिश्रा का कार्रवाई के दौरान सराहनीय योगदान रहा।

2024-06-11T05:24:03Z dg43tfdfdgfd